तेरी यारी Teri Yaari – Millind Gaba


Song Title : Teri Yaari Lyrics
Singers : Millind Gaba, Aparshakti Khurana, King Kaazi
Lyrics : Millind Gaba, King Kaazi, Viruss, Stylish Singh
Music: Music MG
Music Label : T-Series

अरे नहीं आएंगे वो लफंगे
क्यों उनके चक्कर में अपनी
शादी खराब कर रहा है
चल शुरू करते हैं
चलो भाई
लगाओ कोई गाना वाना
करो शुरू
तू मेरा भाई है मेरा यार है
और जिसके पास सचा यार है
उसके पास सारा संसार है
वे में जिन्नि वारी दुनिया ते आवां
तेरे वर्गा यार ही पावां
वे में जिन्नि वारी दुनिया ते आवां
तेरे वर्गा यारी ही पावां
मेरा भाई मेरा यार मेरी ज़ान तू
तेरे पीछे किसी तो भी लड़ जावां
बस तू ही मेरा यार बस तू ही मेरा प्यार
तेरे टन वारी दुनिया में सारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
मेरी ज़ान से भी जादा मुझे प्यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
मेरी ज़ान से भी जादा मुझे प्यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी ओए
दारू पीनी मैंनू तू ही ऐ सिखाई
तेरे पीछे मैंने मार बड़ी खाई
दारू पीनी मैंनू तू ही ऐ सिखाई
तेरे पीछे मैंने मार बड़ी खाई
सब सह लूँगा तेरे लिए हस के
पर सह ना सकूंगा मैं जुदाई
ओ मेरा यार तू नगीना हर एक हसीना
तेरी यारी पीछे छड़ी हर वारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
मेरी ज़ान से भी जादा मुझे प्यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
मेरी ज़ान से भी जादा मुझे प्यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
एक बात बोलूं
लाइफ में और कोई हो न हो
तेरा यार तेरे साथ हमेशा
एक टांग पे खड़ा रहेगा
लम्बी गाड़ी, गर्लफ्रैंड
सब फीका है तेरे बिना, सब जीरो
मुझे बस तू चाहिये तेरा साथ चहिये
और एक चीज़ और चाहिए
तेरे हाथ का बनाया हुआ
पेग भी चाहिए काके
हैं लूटे ज़िन्दगी दे सारे ही नज़ारे
साड़ी यारी ने त पाए ने खलारे
लूटे ज़िन्दगी दे सारे ही नज़ारे
साड़ी यारी ने त पाए ने खलारे
हाँ गल चले जड़ यारी दी ते कसमा
तेरे मेरे ना कि चुकदे ने सारे
हो तैनूं दस्सा एक गल
ज़द होवे न तू कोल मेरी किस्मत
चलदी है माड़ी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
मेरी ज़ान से भी ज़्यादा मुझे प्यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यारी
मेरी ज़ान से भी ज़्यादा मुझे प्यारी
तेरी यारी तेरी यारी तेरी यार